आज के Tutorial में हम Animation in After Effect सीखेंगे, कि हम Animation Effect कैसे दे सकते हैं अपनी वीडियो में |
आप Animation in After Effect को बनाने के लिए हमें बेसिक Premier pro की knowledge होनी चाहिए| Premier pro के लिए मैंने कुछ Tutorial पहले ही अपलोड कर रखे हैं | आपको मैं यहाँ लिंक दे रही हूं इस Link पर क्लिक करके Premier pro के Basic Tutorial देख सकते हैं |
How To add background Music in Mashup Video | Adobe Premiere Pro CC
Animation in After Effect के लिए हम After Start start करते हैं | मैं आपको बिलकुल बेसिक लेवल से बताऊंगा Animation in After Effect में बनाना| After Effect हम ओपन करते हैं ओपन करने के बाद हमारे पास इस प्रकार की विंडो ओपन हो जायेगी|
इसमें हमें न्यू कम्पोजिशन ओपन करेंगे | ओपन करने के बाद हमें लेफ्ट साइड में window आती है इसमें right click करके New Solid पर क्लिक करके Solid Setting window open हो जायेगी। इसमें हमें कलर सेट करना है, और ओके करना है|
Animation in After Effect में अब हमें tools menu से star tool ले लेते हैं, और स्टेज पे एक star draw कर लेंगे। हम स्टार को animate करना है, Animate करने के लिए हमें सबसे पहले star के Anchor point को center मे कर लेंगे। Center में करने के बाद हम जो भी animation object में देंगे, वो सही direction में होगा। Star object की प्रॉपर्टी open करनी है| वहाँ हम rotation को अभी 0.00 सेट कर लेते हैं अब हम ऑब्जेक्ट को थोड़ा scale कर लेते हैं, और इसकी position भी सेट कर लेते हैं या चेंज कर सकते हैं|
Animation in After Effect अगर हमें position चेंज करते हुए animate करना है तो हमें स्टार को लेफ्ट साइड में ले जायेंगे | पहले वहाँ position में 1 key set कर देंगे| अब हम टाइमलाइन के फ्रेम्स को आगे बढ़ाएंगे और something 2s के frame पर star की थोड़ी सी position set करके आगे की तरफ रख देंगे | इस प्रकार हम 4s पर फ्रेम लाकर इसी स्टार को position change करते हुए और आगे रख देंगे |
इसी प्रकार से 6s पर frame पर स्टार को थोड़ा ऊपर की साइड करते हुए आगे रख लेंगे | इसी प्रकार हम 12s फ्रेम पर star को नीचे की ओर कर सकते हैं|
Animation in After Effect में आप किसी भी प्रकार से animate कर सकते है आप किसी भी object को यह text को भी इसी प्रकार से animate कर सकते हैं | Animation आप अपने according frame set कर कर सकते है टाइम लाइन में। Animation set करने के बाद हम प्ले बटन से प्ले करके देख सकते हैं प्ले करने पर हमारा ऑब्जेक्ट वैसे ही animate होगा जैसे हमें उसे एनिमेशन frame by frame set किया था |
अगर आप चाहते हैं कि object तुम्हारा rotate होता हुआ एनिमेशन करें तो हम rotation पर keys लगाकर टाइमलाइन मे frame to frame set कर सकते हैं | जैसा हम चाहते हैं कि स्टार हमारा फर्स्ट फ्रेम पर जीरो point rotation set कर लेते हैं और last frame पर हम 4 time rotation सेट कर देते हैं | अब हम प्ले करके देखेंगे तो हमारा ऑब्जेक्ट rotate होता हुआ play होगा |
Animation in After Effect में अब हम इसी प्रकार object की opacity भी सेट कर सकते हैं | इस प्रकार टाइमलाइन मे फ्रेम सेट करके keys लगाकर सेट कर सकते है |
अब अगर हमें इसी एनिमेशन को किसी दूसरे ऑब्जेक्ट में भी यूज़ करना है तो हमने जो star में जो सेटिंग्स इस स्टार में सेट करी हैं हम उसे कॉपी करके किसी object में पेस्ट कर सकते हैं | For Example हमने एक न्यू कम्पोजिशन लेयर ओपन करी है और इसमें हमने एक rectangle draw कर दिया है |
अब हम चाहते हैं स्टार वाले एनिमेशन ही इस rectangle पर डालना है जो हमने स्टार में एनिमेशन यूज़ किया वो हम rectangle में डालना चाहती हैं तो हम स्टार में जाकर सारे effects को कॉपी करके rectangle वाले कम्पोजिशन में आकर सबसे पहले हम rectangle के Anchor point को सेंटर में रखना होगा उसके बाद हम सारे इफेक्ट्स rectangle वाली layer पर पेस्ट कर देंगे और हमारे सारे एनीमेशन steps पेस्ट हो गये हैं|
अब हम प्ले करके देखेंगे तो हमारा rectangle भी उसी प्रकार से animate होगा जैसे स्टार हो रहा है हम प्ले करके देख सकते हैं |
Animation in After Effect में अब अगर हम चाहते हैं कि हमारा object animate होता हुआ थोड़ा blur effect भी हो, तो हम जहाँ हमारी rectangle वाली लेयर है उसके ऊपर कुछ icons show होते हैं उसमें से हमें सबसे पहले blur वाला आइकन पर क्लिक करके उसे enable करना है और Layer में कुछ बॉक्स बने है इसमें से ब्लर वाले बॉक्स पर क्लिक करना है अब हम प्ले करके देखेंगे तो अब object थोड़ा सा blur होता हुआ animate होगा|
अगर हमें इसके blur effect को थोड़ा और बढाना या कम करना है तो हम मेन्यू बार से composition में जाकर composition setting पर क्लिक करेंगे, वहाँ हमारे पास कम्पोजिशन सेटिंग के विंडो ओपन हो जायेगी| सेटिंग में जाकर एडवांस पर क्लिक करके हम motion blur के size में increment या decrement अपने according सेट करके apply कर देंगे , प्ले करके देखेंगे तो हमारा object इस प्रकार से animate होगा|
[…] 1920 x 1080 में सेट होता है | Create होते ही हमारा Adobe Animate cc का पेज Open हो जाता है | Open होकर Adobe Animate cc […]
[…] अगर आपने कोई animation बनाई है और आप एक Key frame से दूसरे key frame आगे […]